विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक आज, सीट शेयरिंग और गठबंधन के संयोजक पर फैसले की उम्मीद

Virtual meeting of opposition alliance I.N.D.I.A today, decision expected on seat sharing and alliance coordinatorविपक्षी गठबंधन की वर्चुअल बैठक आज, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित  विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A  ने 13 जनवरी को वर्चुअल बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में गठबंधन में आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर रणनीति और गठबंधन का संयोजक कौन होगा आदि विषय पर चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू यादव और तेजस्वी यादव,  उद्धव ठाकरे, संजय राउत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल रहेंगे। इस वर्चुअल बैठक में तृणमूल कांग्रेस से कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन की यह बैठक कुछ दिन पहले होनी थी जिसे ऐन मौके पर रद्द कर दी गई।

TMC बैठक की जानकारी देर से मिली

आज होने वाले बैठक में ममता बनर्जी के शामिल ना होने को लेकर तृणमूल ने बताया कि पार्टी को बैठक की जानकारी काफी देर से मिली। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पहले से तय है। इसलिए वो शामिल नहीं होंगी। यह पहली  बार नहीं है जब तृणमूल गठबंधन के बैठक को ना कह रही है। इससे पहले दिल्ली में होने वाले बैठक में भी उन्होंने देर से सूचना मिलने के कारण बैठक में शामिल नहीं होने वाली थी। लेकिन गठबंधन ने बैठक के तारीख में परिवर्तन कर दिया गया था।

ये भी पढ़िए : दिसंबर की रिटेल महंगाई दर चार महीने में सबसे अधिक, जानिए क्यों बढ़ा

कांग्रेस पर सीट छोड़ने का दवाब

बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय दल तथा पंजाब, गोवा, राजस्थान, में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जिस तरह की बातें मीडिया में चल रह है। उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A के 28 दलों के बीच सीट शेयरिंग सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में पार्टी के नेता एक दूसरे के विरोध में है। इसको लेकर बयानबाजी जारी है। विपक्षी गठबंधन में शामिल ज्यादातर पार्टी कांग्रेस पर ज्यादा सीटें छोड़ने की बात कर रहे हैं।

Exit mobile version