एक बार फिर दहला प्रयागराज Atiq के वकील विजय मिश्रा के घर पर हुई बमबाजी

Breaking News

शनिवार रात करीब 10 बजे अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद इस मामले में वकील ने किए हैं। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को प्रयागराज के कटरा इलाके में बमबाजी हुई। जी हाँ! अतीक के वकील विजय मिश्रा के घर पर बमबाजी हुई है। कहा जा रहा है ये बमबाजी हिस्ट्री शीटर हर्षित सोनकर ने की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि ये बमबाजी क्यों हुई है.. इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version