Priyanka Gandhi Tags PM Modi: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर दागे सवाल, कहा- बृजभूषण पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई

कांग्रेस इस वक्त फूल टू फूल जोस में नजर आ रही है। जहां एक तरफ राहुल गांधी अमेरिका में संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर लगातार निशाना साद रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि कांग्रेस महासचिन प्रियंका गांदी मे भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा-नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक रिपोर्ट को शेयर की जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़ने के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है। इसमें बृजभूषण के किलाप यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण नेउनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाप 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी। दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है। इन आरोपों में एक से तीन साल की जेल का प्रावधान है। पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल है। इसमें रेसलिंग फेडरेसन ऑफ इंडिया के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है। दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है। यह पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है।

 

Exit mobile version