UP में विधान परिषद के लिए छह नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा गया, ये नेता बनेंगे MLC

लखनऊ: यूपी में विधान परिषद के लिए मनोनित सदस्यों की 6 सीटें पिछले साल जून महीने से ही रिक्त हैं। इन सीटों को लेकर तमाम कयास लगाए गए थे। लेकिन अब उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की तरफ से विधान परिषद के लिए छह नामों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया है। जिसके बाद दस महीने का लंबा पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है।

इन छह लोगों का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा

योगी सरकार की तरफ से विधान परिषद के लिए जो नाम जारी किए गए हैं। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार सीएम योगी ने रजनीकांत माहेश्वरी (पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा), साकेत मिश्रा (पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, नृपेंद्र मिश्र के पुत्र), लालजी प्रसाद निर्मल (अंबेडकर महासभा), तारिक मंसुरी (वीसी एएमयू), रामसुभग राजभर (अधिवक्ता, आजमगढ़), हंसराज विश्वकर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष, काशी) के नाम का प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया है।

इन्हें भी गया था

हालांकि इससे पहले एमएलसी के उम्मीदवारों को लेकर कई अटकले लगाई गई। खबरे आ रही हैं कि मशहुर कवि कुमार विश्वास को भी एमएलसी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके बाद अन्य नामों पर मंथन शुरू किया गया। सूत्रों की मानें तो उनका प्रस्ताव ठुकराने का कारण उनकी विधान परिषद में जाने की इच्छा है।

Exit mobile version