Pure EV: कम कीमत, स्टाइलिश लुक, कमाल कर दिया कंपनी ने लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबी

इलेक्ट्रिक वाहनो की डिमांड और इसका चलन मार्केट में खूब बड़ता जा रहा है। स्टार्ट अप कंपनी से लेकर के दिग्गज कंपनिया इस चलन का हिस्सा बनती जा रही है। इस बीच Pure EV कंपनी ने मार्केट में शानदार स्कूटर को लॉन्च किया है।

Pure EV ELECTRIC SCOOTER LAUNCHED

इलेक्ट्रिक वाहनो की डिमांड और इसका चलन मार्केट में खूब बड़ता जा रहा है। स्टार्ट अप कंपनी से लेकर के दिग्गज कंपनिया इस चलन का हिस्सा बनती जा रही है। इस बीच Pure EV कंपनी ने मार्केट में शानदार स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसे कंपनी ने ePluto 7G Pro नाम दिया है। इसी के साथ ग्राहक को लुभाने के लिए कंपनियां कम कीमत में स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश कर रही है। आइए इस स्कूटर कीमत से लेकर खूबी के बारें में विस्तार से जानते है।

 

 

Pure EV ELECTRIC SCOOTER PRICE IN HINDI

इस स्कूटर को कम कीमत में मार्केट से खरीदा जा सकता है। बता दें मार्केट में इसे 94,999 हजार रुपये एक्स-शोरूम में खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलने वाला है। बता दें इस स्कूटर को ग्राहक मार्केट से matte black, gray और white कलर ऑप्शन के साथ खरीदी कर सकते है। फिलहाल कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स के साथ ही इसे मार्केट में पेश किया है। काफी स्टाइलिश लुक इस स्कूटर को दिया गया है। जो युवाओं के दिल को खूब भाने वाला है। कंपनी ने इसके लुक को खास युवाओं को ध्यान में रखते हुए बना कर मार्केट में लॉन्च किया है। बात करें उपलब्धता की तो आपको बता दें की कंपनी इस महीने के अंत तक स्कूटर की डिलीवरी करना शुरू कर देगी

Pure EV ELECTRIC SCOOTER SPECIFICATIONS IN HINDI

• इसमें 1.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर को पेश किया है
• कंपनी ने इसमें EcoDryft प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है।
• जानकारी के लिए बता दें स्कूटर को इस मोटर के साथ खराब रास्तों पर चलने की पावर देने में सहायक साबित होता है।
• ग्राहक को चार वेरिएंट ऑप्शन के साथ स्कूटर खरीदी करने का मौका मिलने वाला है
• करीब 760 mm की हाइट होने वाली है
• इस हाइट के साथ कम हाइट वाले लोग इसे आसानी से चला सकते है।
• 60 Kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में लाया गया है

Exit mobile version