लोकसभा की सदस्यता बहाली के बाद अपने पहले दौरे पर वायनाड जाएंगे राहुल गांधी, संबोधित करेंगे जनसभा

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट बड़ी राहत देते हुए 2 साल की सजा माफ कर दी. अब उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी अपने पहले दौरे पर वायनाड जाएंगे और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

दो दिन वायनाड में होंगे राहुल

लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी लोकसभा सीट वायनाड का दौरा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि कांग्रेस नेता 12 और 13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर होंगे. सोमवार के दिन लोकसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी करके संसद सदस्यता बहाल होने की जानकारी दी गई.

बहुत खुश हैं वायनाड के लोग

बता दें कि पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है. फिर से संसद में उन लोगों की आवाज वापस लौट आई है. राहुल गांधी सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि साल 2019 में राहुल गांधी द्वारा मोदी सरनेम को लेकर एक विवादित टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर उनके खिलाफ मानहानी का केस दायर किया गया था. मोदी सरनेम मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए उनको 2 साल की सजा सुनाई थी, हालांकि उनको तुरंत ही जमानत मिल गई थी.

सजा मिलने के बाद जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत 24 मार्च 2023 को राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. कांग्रेस नेता ने गुजरात हाईकोर्ट का रूख किया लेकिन हाईकोर्ट भी सजा को बरकरार रखा. इसके बाद कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी और इसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो गई.

Exit mobile version