Raju Pal Murder: 18 साल से फरार आरोपी अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में सरेंडर किया

Breaking News

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में 18 साल से फरार आरोपी अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें, 1 लाख के इनामी अब्दुल कवि की तलाश पुलिस पिछले 18 साल से कर रही थी। जिसके बाद आज खुद आरोपी अब्दुल कवि ने CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। ख़बरों की मानें तो अब्दुल कवी माफिया, अतीक अहमद के शार्प शूटर्स में से एक है। हाल ही में ADG भानु भाष्कर ने इनामी राशि 50 हजार को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version