Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर बहनों को CM योगी का गिफ्ट, महिलाओं के लिए 2 दिन तक फ्री रहेगी यह सुविधा

Raksha Bandhan 2022: पिछले कई सालों की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने घोषणा की कि इस बार भी महिलाएं रक्षा बंधन पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी प्रकार की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

10 से 12 अगस्त की रात तक सुविधा

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार पंचक कारणों की वजह से रक्षाबंधन दो दिनों में पड़ रहा है. इसलिए महिलाओं को भी यह मुफ्त सुविधा 2 दिन तक मिलेगी. प्रवक्ता ने आगे बताया कि महिलाओं के लिए 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी.

सभी बसों में यात्रा कर सकेंगी महिलाएं

इसके साथ ही प्रवक्ता ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इस मुफ्त सुविधा में यूपी रोडवेज के तहत चलने वाली सभी एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं. यानी महिलाएं चाहें तो इस दौरान सरकारी एसी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी.

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी ने रक्षाबंधन और 15 अगस्त के मद्देनजर सार्वजनिक वाहनों और स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा हर कीमत पर सुनिश्चित की जाए. इसके लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और संदिग्धों की गिरफ्तारी की जाए.

ये भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2022: 20 हजार सैनिकों की कलाइयों पर सजाई जाएगी बांस और केले के रेशों से बनी राखियां

Exit mobile version