अवैध संबंधों को लेकर रिश्ते में आई खटास, पति बना हैवान, मायके पहुंचकर कर दी फायरिंग

Meerut : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में श्याम नगर में रात के समय एक युवक ने अपने परिवार के साथ ससुराल जाकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो गया। महिला के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मदीना गली निवासी जुबैर ने कहा कि उसकी बहन का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही है। पति-पत्नी के बीच इस विवाद की असली वजह अवैध संबंधों को बताया जा रहा है। जुबैर ने साझा किया कि उसके जीजा आबिद के एक महिला, जूही, के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके कारण उसकी बहन का अपने पति से बार-बार झगड़ा होता है।

यह भी पढ़ें : सलमान खान को मिली धमकी, बिश्नोई गैंग के नाम पर चेतावनी. बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल

जुबैर ने बताया कि देर रात उसके जीजा ने अपने परिवार वालों के साथ आकर मारपीट शुरू कर दी। ​जब उसकी बहन ने विरोध किया, तो जीजा ने फायरिंग कर दी।​ बताया जा रहा है कि युवक ने लगभग 20 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version