Hindu Village : मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम में भारत के पहले हिंदु ग्राम की नींव रख दी गई है। इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत बुधवार को पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने विधिवत भूमिपूजन करके की । जानकारी के अनुसार, यह विशेष ग्राम दो वर्षों में पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगा, जिसमें लगभग 1,000 हिंदू परिवारों को बसाया जाएगा।
बनने जा रहा भारत का पहला ‘हिंदू ग्राम’ , बागेश्वर धाम में बाबा बागेश्वर ने रखी आधारशिला
बागेश्वर धाम (गढ़ा) में विकसित किए जा रहे इस 'हिंदू ग्राम' में लगभग 1,000 परिवारों को बसाने की योजना है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति द्वारा सनातन धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं को भूमि प्रदान की जाएगी, जिस पर वे अपने घरों का निर्माण कर सकेंगे। इस पहल के पहले ही दिन दो परिवारों ने यहां बसने की स्वीकृति दी और आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया भी पूरी कर ली। इसके अलावा लगभग 50 लोग इस 'हिंदू ग्राम' में अपना घर बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
