VASTU: हमेशा से ही ऐसा होता आ रहा हैं जहा हम युवा पीढ़ी घर के बड़े-बुजुर्गों की बाते या सुझाव सुनकर बोलते हैं कि ‘अरे यार मम्मी ये तो पुरानी बात है, पुराने रीती रिवाज हैं अब तो जमाना आगे बढ़ गया, ऐसा कुछ नहीं होता’, लेकिन अगर हमारे बड़े बुजुर्ग कुछ कहते भी है तो, वो सही ही कहते हैं और हमारे भले के लिए ही कहते हैं , इसलिए आपको उनकी बात हमेशा सुननी और समझनी चाहिए.
अंधविश्वास या सच्चाई
कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते है तो कुछ इसे सच्चाई। हमारे बड़े बुजर्ग भी हमे बात बात पर टोकते है. और अगर हमारे बड़े कुछ कह रहे है तो सही ही होगा। ऐसे ही कुछ पेड़- पौधे का जिक्र वास्तु शास्त्र में किया गया है जिन्हें घर पर लगाने पर किसी भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. जी हां बिलकुल सही सुना आपने वास्तु शास्त्र में कुछ पौधे ऐसे बताएं गए हैं, जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए. और वहीं कुछ पौधे ऐसे भी हैं जिन्हें लगाने से घर में देवताओं की कृपा बनी रहती हैं.

पौधे को मोरपंखी के नाम से जाना जाता है
दरअसल, बसंत पंचमी का पर्व इस साल 2023 में 26 जनवरी के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि ये त्योहार देवी मां सरस्वती को समर्पित है. कहते हैं इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. बता दें कि बसंत पंचमी का ये त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. और बसंत पंचमी के दिन विद्या का पौधा लगाना चाहिए। बता दें कि विद्या के पौधे को मोरपंखी के नाम से जाना जाता है. इस पौधे को घर में सही दिशा में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही इस पौधे को उतर दिशा में लगाने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. और व्यक्ति के सभी कार्य पूरे होने लगते हैं. लेकिन इसे घर में लगाने के बाद समय-समय पर इस पौधे की कटाई-छंटाई करते रहनी चाहिए.
मां सरस्वती की कृपा आपको मिलती है
साथ ही ये भी कहा जाता हैं मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का आशीर्वाद जिन लोगों पर होता हैं उन्हें जीवन में सफलता मिलती है, इसे विद्या के पौधे के नाम से जाना जाता है. यहाँ तक ये भी कहा जाता हैं कि इसे अपनी किताबों में रखने से मां सरस्वती की कृपा आपको मिलती है. दूसरी और इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का का भी वास होता है, साथ ही दिमाग तेज होता है और निर्णय लेने की क्षमता में विकास होने लगता हैं.