Things not to keep under bed as per Vastu : वास्तु शास्त्र हमारे घर की बनावट और सजावट से कहीं ज़्यादा, उसमें फैली ऊर्जा और सकारात्मक माहौल से जुड़ा होता है। खासतौर पर बेडरूम में वास्तु का पालन करना बहुत ज़रूरी माना गया है। अक्सर लोग जगह की कमी या सुविधा के लिए बेड के नीचे चीज़ें रख देते हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जो वहां रखना अशुभ माना जाता है। ये चीज़ें ना सिर्फ धन के नुकसान का कारण बन सकती हैं, बल्कि मानसिक तनाव और आपसी रिश्तों में खटास भी ला सकती हैं।
आइए जानते हैं वो कौन-सी चीज़ें हैं जिन्हें कभी भी बिस्तर के नीचे नहीं रखना चाहिए
जूते-चप्पल
अक्सर लोग जूतों या चप्पलों को बिस्तर के नीचे रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये आदत बहुत अशुभ मानी जाती है। ऐसा करने से घर में दरिद्रता बढ़ सकती है और आमदनी में रुकावट आ सकती है। जूते-चप्पलों से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, जिससे घर के सदस्यों में मानसिक तनाव और झगड़े की स्थिति बन सकती है। जूतों को हमेशा शू-रैक या अलमारी में रखें और कोशिश करें कि वो जगह साफ-सुथरी हो।
लोहे का सामान
बेड के नीचे अगर कोई भारी और लोहे का सामान रखा गया हो, जैसे पुराने बक्से, औज़ार या मशीनरी, तो इससे नेगेटिव एनर्जी फैल सकती है। वास्तु शास्त्र में लोहा राहु और शनि ग्रह से जुड़ा होता है, जो जीवन में परेशानियां और आर्थिक तंगी ला सकता है। ऐसी चीज़ें दिमागी बेचैनी और नींद में खलल डाल सकती हैं। अगर स्टोरेज बेड है, तो उसमें सिर्फ हल्के कपड़े या बिस्तर ही रखें।
पानी की बोतल
कुछ लोग रात में पीने के लिए पानी की बोतल बेड के नीचे रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह भी सही नहीं है। ऐसा करने से राहु ग्रह प्रभावित होता है और जीवन में भ्रम, अस्थिरता और आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। पानी की बोतल को साइड टेबल पर रखें और रोज़ाना साफ करें। कोशिश करें कि वो बोतल ज़मीन से ऊपर हो।
क्या करें?
वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो बिस्तर के नीचे खाली जगह रखना सबसे अच्छा होता है। अगर जगह का उपयोग करना ज़रूरी हो, तो वहां सिर्फ साफ, हल्के और सकारात्मक चीज़ें रखें। समय-समय पर बेड के नीचे की सफाई करते रहें, ताकि धूल-मिट्टी से बनने वाली नकारात्मकता से बचा जा सके।
Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र पर आधारित मान्यताओं पर दी गई है। News1India इसकी पुष्टि नहीं करता। इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है।