फिनलैंड और स्वीडन को रूस ने दी धमकी, सर्वनाश के लिए तैयार रहें

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बाद पुतिन की नज़र टेढी हुई है फिनलैंड और स्वीडन पर. क्र्रेमेलिन ने फिनलैंड को आगाह किया है कि अगर वो संभला नहीं तो सर्वनाश के लिए तैयार रहे. फिनलैंड की सरहदों पर तो पुतिन के आदेश के बाद इस्कंदर मिसाइलों को तैनाती की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.

क्रेमेलिन ने दावा किया है कि सिर्फ 10 सेकेंड्स में वो फिनलैंड का सफाया कर सकता है.

रूस के साथ फिनलैंड करीब 1340 किलोमीटर लम्बी सीमा साझा करता है, खास बात ये है कि पिछले 75 वर्षों तक सैन्य रूप से गुटनिरपेक्ष रहा फिनलैंड रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद एक्टिव हुआ है और अब अपनी सुरक्षा पर खतरा बताते हुए.नाटो से जुड़ने की दिशा में कदम उठाना शुरु किया है.

रूस की ऐसी सात मिसाइलें किसी भी वक्त कूच को तैयार हैं…इस्कंदर की तैनाती ने नाटों देशों में खलबली मचा दी है…मिसाइलों का ये खतरा फिनलैंड की सीमा की ओर बढ़ता दिख रहा है.खतरा इसलिए भी बड़ा है क्योंकि ये सभी मिसाइलें परमाणु हथियार से लैस है.

पुतिन ने नाटो देशों को चेतावनी दी है कि अगर NATO देशों ने यूक्रेन जंग मे किसी भी तरह की दखलंदाज़ी की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.रूस की तरफ से उन्हें जवाब करार मिलेगा.इंस्कंदर मिसाइलों की ताबड़तोड़ तैनाती कर रूस ने अपने एग्रेसिव इरादे जता भी दिए हैं.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version