यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रूस ने जारी की एडवाइजरी, सुरक्षित वतन वापस भेजने का किया वादा

Russia Ukraine Conflict : यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित उनके परिवार वालों, भारत सरकार और खुद उन फंसे हुए लोगों के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई. रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों की मदद के लिए एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पैनिक की जरूरत नहीं है. रूस हर तरह से आपकी मदद करेगा।

रूस ने भी दिखाई दोस्ती

बता दें कि रूस भारत का पुराना दोस्त रहा है. भारत ने यूक्रेन के साथ चल रहे विवाद में अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के दबाव के बावजूद रूस का साथ नहीं छोड़ा है. उसने शुरू से इस मामले में तटस्थ भूमिका निभाई. यही नहीं यूएन में 2 बार रूस के खिलाफ हो रही वोटिंग में भारत ने शामिल न होकर दोस्ती का परिचय दिया. अब रूस ने भी दोस्ती निभाते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

दरअसल, 1 दिन पहले कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इसमें यूक्रेनी पुलिस भारतीयों के साथ रेसिज्म करते हुए दिख रहे थे. बॉर्डर पर खड़े भारतीय स्टूडेंट्स को यूक्रेन के पुलिस वाले पीटते नजर आ रहे थे. इसके अलावा इंडियन स्टूडेंट्स के खाने पीने को लेकर हो रही दिक्कतों का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से भारत सरकार एक्शन में आई. सरकार ने 4 केंद्रीय मंत्रियों की टीम यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे, ताकि फंसे हुए भारतीयों को निकालने का रास्ता तय किया जा सके. इसके अलावा इस मुद्दे को भारत ने यूएन में भी उठाया. इन सबके बीच रूस सरकार आगे आई और भारतीयों की मदद का वादा किया है।

क्या है एडवाइजरी

रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए जो एडवाइजरी जारी की है उसमें कई महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं. उसमें इंडियन सिटीजंस की हर तरह से मदद का वादा किया गया है. एडवाइजरी की महत्वपूर्ण बातें.

Exit mobile version