Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किले, गैंगस्टर एक्ट सहित 3 नई FIR, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी कि मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। बता दें कानपुर से महाराजगंज जेल में स्थानांतरित किए गए सपा विदायक पर पुलिस ने तीन और मामले दर्ज कर लिए गए हैं। जिसके तहत पुलिस ने विधायक, उसके भाई रिजवान सोलंकी सहित पांच लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

इरफान खान की जमीन विवाद पर हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि विधायक सोलंकी पहले से ही इस समय जेल में बंद है। उल्लेखनीय है कि जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफंस कॉलोनी की नजीर फातिमा की तहरीर पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जमीन विवाद के बाद दंगा और आगजनी करने का मामला दर्ज किया था। वहीं अब कानपुर पुलिस ने सोमवार को विदायक पर जाजमऊ और ग्वालटोली थाने में दो और नए गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए है। इसमें सपा विधायक, उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसरािल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंग बनाकर जमीनों पर कब्जा करने, रंगदारी, जमीन कब्जे और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने में मुकदमा दर्ज किए गए है। वहीं साथ ही साथ सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दूसरा मुकदमा थाना जाजमऊ में आईपीसी की धारा 386 और 427 जमीन कब्जाने को लेकर किया गया है। तीसरा मुकदमा थाना ग्वालटोली में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता सरकारी कार्य में बाधा डालने पर दर्ज हुआ है। गैंगस्टर के मामले में इरफान सोलंकी को गैंग का लीडर बनाया गया है जिसमें गैंग के सरगाना समेत चार अन्य को गैंगस्टर का आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है।जितने भी अन्य सहयोगी जांच के दौरान दोषी पाए जाएंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी|

Exit mobile version