लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। देश के जानें माने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं। संभल के रायसत्ती थाने में हेयर ड्रेसर व उनके सहयोगियों खिलाफ अलग-अलग तहरीर के आधार पर पांच और मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ये कार्रवाई पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर की है। अभी तक कुल 20 केस जावेद पर दर्ज हो चुके हैं। अभी तक पुलिस के सामने 35 पीड़ित लोग पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है।
जारी हुआ लुकआउट नोटिस
देशभर में अपने स्टाइलिश हेयरकट्स और सैलून चेन के लिए मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। संभल पुलिस ने जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अब तक 20 केस दर्ज कर लिए हैं। आरोप है कि इन लोगों ने 100 से ज्यादा निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की। संभल पुलिस की कई टीमें पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस की टीमें जल्द ही हबीब के दिल्ली और मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। जबकि परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस के मुताबिक, यह पूरा प्रकरण दो वर्ष पुराना है। साल 2023 में संभल के सरायतरीन इलाके में स्थित रॉयल पैलेस वेंकट हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह आयोजन एफएलसी के नाम से किया गया था। तब मंच पर खुद जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब मौजूद थे। एफएलसी के कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक लोग शामिल हुए थे। तब सभी को जावेद हबीब ने भरोसा दिलाया कि अगर वे उनकी एफएलसी कंपनी में निवेश करेंगे, तो उन्हें 50 से 75 प्रतिशत तक मुनाफा मिलेगा।
लोगों ने हबीब की कंपनी में किया निवेश
मुनाफे की चमकती तस्वीरें, विदेशी निवेश और सफलता की गारंटी जैसे वादे सुनकर कई लोग उनके झांसे में आ गए। 100 से ज्यादा लोगों ने 5 से 7 लाख रुपये तक की रकम एफएलसी कंपनी में जमा कर दी। निवेश बाइनेंस कॉइन और बिटकॉइन के नाम पर कराया गया, लेकिन कुछ ही महीनों में कंपनी का पता तक नहीं चला। एक साल बीत गया, लेकिन निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला. लोग बार-बार कंपनी दफ्तर और हबीब सैलून के चक्कर लगाने लगे। आरोप है कि जब निवेशकों ने रकम वापस मांगी, तो कंपनी के स्थानीय प्रभारी सैफुल्लाह ने उन्हें टालना शुरू कर दिया।
जावेद हबीब अपने परिवार के साथ फरार
थोड़े ही दिनों में कंपनी का शटर डाउन कर दिया गया, और जावेद हबीब अपने परिवार के साथ फरार हो गए। उनके नाम पर संभल में जो दफ्तर था, वहां अब ताला लटका है। शुरुआत में कुछ पीड़ितों ने रायसत्ती थाने में मामला दर्ज कराया। हिलाल, रेहान, अमान, माजिद हुसैन और मोहम्मद नईम नाम के निवेशकों ने एफआईआर में कहा कि जावेद हबीब ने ग्लोबल हेयर इंडस्ट्री का चेहरा बदलने का सपना दिखाकर उन्हें लाखों का चूना लगाया। शिकायत के बाद एसपी केके बिश्नोई खुद रायसत्ती थाने पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनकी रकम लौटवाने की कोशिश की जाएगी।
कम से कम 100 से ज्यादा पीड़ित
एसपी के एक्शन के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच का दायरा बढ़ाया। जांच में सामने आया कि ठगी के कम से कम 100 से ज्यादा पीड़ित हैं। एक केस के बाद कईलोग थाने पहुंचे। एक-एक कर एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला शुरू हुआ। अब तक जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब, पत्नी और कंपनी हेड सैफुल्लाह पर कुल 20 केस दर्ज हो चुके हैं। संभल पुलिस ने हबीब परिवार पर धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ निवेशकों ने बयान में बताया कि जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की, तो उन्हें धमकाया गया।
यह एक सुनियोजित ठगी नेटवर्क
पुलिस के अनुसार,यह एक सुनियोजित ठगी नेटवर्क है। पुलिस की जांच में अब एक नया मोड़ आया है। शुरुआती दस्तावेजों से पता चला है कि एमएलसी कंपनी की फाउंडर के रूप में जावेद हबीब की पत्नी का नाम दर्ज है। संभल पुलिस ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। संभल पुलिस अब सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित नहीं है। जल्द ही उसकी टीमें दिल्ली और मुंबई के उन ठिकानों पर जाएंगी, जहां से हबीब परिवार ने ठगी के पैसे ट्रांसफर किए या निवेश दिखाए। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जावेद हबीब की ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल कर यह जाल बिछाया गया। लोगों को लगा कि जब नाम बड़ा है, तो भरोसेमंद भी होगा। यही भरोसा उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
हबीब परिवार के खिलाफ प्रदर्शन
ठगी के शिकार कई निवेशक अब खुलेआम हबीब परिवार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने जीवन की जमा-पूंजी कंपनी में लगाई थी, लेकिन अब सब बर्बाद हो गया। संभल निवासी हिलाल ने कहा, जावेद हबीब जैसे नाम पर किसी को शक नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि हमारा पैसा डबल होगा, लेकिन अब न कंपनी है न मुनाफा। संभल पुलिस अब इस केस को सिर्फ ठगी नहीं, बल्कि मल्टी-लेयर फ्रॉड स्कीम मान रही है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, हबीब परिवार ने ठगी के पैसे को अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किया है। एसपी बिश्नोई ने कहा, हमारी टीमें डिजिटल ट्रांजैक्शन, बैंक स्टेटमेंट और बिटकॉइन ट्रेल्स की जांच कर रही हैं। अगर जरूरत पड़ी, तो संपत्ति जब्त की जाएगी।
कौन हैं जावेद हबीब
देश के जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वे पूर्व राष्ट्रपति, क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स के हेयर स्टाइलिस्ट रह चुके हैं। देशभर में उनके 900 से ज्यादा सैलून और अकादमियां हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू इतनी मजबूत है कि छोटे शहरों के लोग भी उनके नाम पर फ्रेंचाइजी खोलने को तैयार रहते हैं। लेकिन अब यही नाम ठगी के आरोपों में घिर गया है। मालूम हो जावेद हबीब और उसके बेटे व अन्य के खिलाफ पहला मुकदमा 24 सितंबर को दर्ज किया गया था। 12 दिन में 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।