महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय ओपनर बनीं शेफाली वर्मा, लगाए 87 रन

शेफाली वर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि वे शतक पूरा करने से चूक गईं, फिर भी यह पारी कई मायनों में बेहद खास है और उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है।

वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

शेफाली वर्मा महिला वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने महज 21 साल और 278 दिन की उम्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की जेस डफिन के नाम था, जिन्होंने यह उपलब्धि 23 साल और 235 दिन की उम्र में हासिल की थी।

इसके अलावा, इस पारी के जरिये शेफाली महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय ओपनर भी बन गई हैं। उन्होंने पूनम राउत का यह रिकॉर्ड तोड़ा। उनके 87 रन पूरे विश्व कप फाइनल में किसी भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी के रूप में दर्ज हुए हैं।

शेफाली का स्ट्राइक रेट भी फाइनल में काफी शानदार रहा, जो 111.53 का था। यह भारत की तरफ से महिला वर्ल्ड कप के किसी भी खिलाड़ी द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट है। इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को मजबूती दी और वह फाइनल तक पहुंचने का बड़ा कारण बनीं।

Exit mobile version