Shamli: घर के आंगन में सो रही महिला पर चाकू से किया वार, आखिरी सांस तक घोपता रहा छुरा

उत्तरप्रदेश के जनपद शामली मे घर के बरामदे में सो रही एक महिला की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। महिला का लहूलुहान शव घर के बरामदे मे पड़ा हुआ मिला। सुबह करीब 4 बजे जब घर के सदस्य उठे तब घटना का पता चला जिसके बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी का है। जहां रात्रि में घर के बरामदे में सो रही एक महिला की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार प्रातः करीब चार बजे जब परिजन जगे तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा परिजनेां से घटना के संबंध में जानकारी करने के साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतका का नाम बाला देवी उम्र करीब 45 वर्ष बताया गया है। वहीं, मृतका के पति रामपाल ने कुछ लोगों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है।

Exit mobile version