गुटके के लिए सगे पुत्र ने अपनी दादी को डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज

कहा जाता है कि जर, जोरू और जमीन अपराध के पीछे की वजह होती है। लेकिन आधुनिक युग में इस कहावत को ही झुठला कर रख दिया है। बहराइच में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक गुटके के लिए सगे पौत्र ने अपनी दादी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

गिरफ्तार हुआ आरोपी

घटना जिले के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र की है। जहां एक पौत्र ने अपनी दादी से गुटके की मांग की। गुटका देने से मना करने पर आक्रोशित पौत्र ने अपनी दादी से पहले तकरार की फिर डंडे से पीट-पीटकर उन को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। आरोपी युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिता की तहरीर पर मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिले के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र में पौत्र द्वारा वर्षीय दादी की डंडे से पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है इस संबंध में आरोपी युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध उचित धाराओं में वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version