क्रिकेट के गलियारों में इस समय एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आपके भी होथ उड़ जाएंगे।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है, टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने T20 सीरीज और ODI सीरीज अपने नाम की। लेकिन ये दौरा जैसे ही खत्म हुआ, वैसे ही विश्व क्रिकेट में तहलका मच गया क्योंकि खबर आई कि विश्व के 3 स्टार खिलाड़ियों ने अचानक संन्यास ले लिया। महज एक ही दिन में 3 जाने माने स्टार खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय खेल को अलविदा कह दिया।
बेन स्टोक्स ने लिया ODI से संन्यास –
हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने बेन स्टोक्स ने अतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय खेल से रिटायरमेंट लेकर सभी को चकित कर दिया है। उनकी टीम के साथ साथ उनके फैंस भी इस फैसले के बाद चौंक गए हैं।
टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद बेन स्टोक्स अपनी टीम को टेस्ट में लगातार जिता रहे थे साथ ही ODI और T20 में भी वे अपना लोहा मनवा चुके हैं लेकिन बेन ODI क्रिकेट इतनी जल्दी छोड़ देंगे ये उम्मीद किसी को नहीं थी।
स्टोक्स का ODI करियर काफी शानदार रहा है, उन्होने कुल 104 एक दिवसीय मैच खेले जिनमें उन्होने 40 के औसत से 2919 रन बनाए। इन 2919 रनों में उनके बल्ले से निकले 3 शानदार शतक भी शामिल हैं।
बेन स्टोक्स के ODI से संन्यास लेने की वजह बिल्कुल साफ है, वे इस समय टेस्ट पर फोकस कर रहे हैं और उन्होने अपने बयान में कहा है कि आज के समय में तीनों फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है।
वेस्ट इंडीज के इस दो स्टार खिलाड़ियों ने लिया संन्यास –
1.लेंडन सिमंस
22 जुलाई से भारत और वेस्ट इंडीज की टीम के बीच ODI और T20 सीरीज खेली जानी हैं, लेकिन सीरीज के ठीक पहले वेस्ट इंडीज के दो स्टार खिलाड़ियों का सन्यास लेना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बता दें कि वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज लेडन सिमंन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। लेंडन सिमंस ने कुल 68 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होने 2 शतकों की मदद से 1958 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होने 8 टेस्ट मैचों में 278 रन बनाए साथ ही T20 में उनके नाम 68 मैचों में 1527 रन दर्ज हैं।
2.दिनेश रामदीन –
वेस्ट इंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 37 वर्षीय रामदीन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 74 टेस्ट,139 वनडे और 71 T20 मैच खेले हैं। रामदीन के नाम टेस्ट में 2898, ODI में 2200 और T20 में 636 रन शामिल हैं। इसके अलावा दिनेश रामदीन के नाम सभी फॉर्मेट में 400 से अधिक कैच भी हैं।