Adarsh Singh explosive innings: यूपी टी20 लीग 2025 में कानपुर के 20 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ Adarsh Singh ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। जौनपुर के एक छोटे से गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदर्श ने कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोक दिए। खास बात यह रही कि आदर्श ने अपनी पारी की आखिरी 19 गेंदों में 10 गगनचुंबी छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी तूफ़ानी पारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्राज़ को 128 रनों से मात दी। इस ऐतिहासिक पारी के बाद आदर्श ने न केवल यूपी टी20 लीग में सुर्ख़ियां बटोरीं बल्कि क्रिकेट जगत में अपना नाम भी रोशन कर लिया।
रिंकू सिंह की लीग में आदर्श सिंह का धमाका
यूपी टी20 लीग में टीम इंडिया के स्टार रिंकू सिंह, अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और यूपी रणजी टीम के कप्तान करण शर्मा जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के बीच आदर्श सिंह का जलवा सबसे अलग रहा। कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए आदर्श ने पहले 35 गेंदों पर सिर्फ 38 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदलते हुए गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली। आखिरी 19 गेंदों पर आदर्श ने 10 छक्के लगाकर स्टेडियम में मानो आतिशबाज़ी सी कर दी। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया।
किसान के बेटे की अनोखी कहानी
जौनपुर के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में जन्मे Adarsh Singh के पिता किसान हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें कानपुर तक खींच लाया, जहां उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी अलग पहचान बनाई। आदर्श 2023-24 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 7 मैचों में 238 रन बनाए थे। मैच के बाद आदर्श ने कहा, “रिंकू भैया की बल्लेबाज़ी देखकर बहुत मज़ा आया। सुरेश रैना भैया ने भी मुझे शाबाशी दी, इससे आत्मविश्वास और बढ़ा है।”
यूपी क्रिकेट को मिला नया सितारा
कानपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और यूपी क्रिकेट के मीडिया प्रभारी संजय कपूर के मुताबिक, Adarsh Singh भविष्य में भारत के लिए एक बड़ा नाम बन सकते हैं। उन्होंने कहा, “आदर्श की इस साल ये दूसरी सेंचुरी है। उनमें स्पेशल टैलेंट नज़र आता है। यूपी टी20 लीग से कई नए खिलाड़ी उभर रहे हैं और इसमें आदर्श सबसे बड़े सितारे के रूप में सामने आए हैं।”