भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को लगातार ट्रोल करके प्लेइंग 11 से बाहर निकलवाने के बाद अब फैंस का ध्यान दूसरी ओर गया है, एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसके बल्ले से ना रन निकल रहें और ना ही वो कुछ खास कर पा रहा है। फिलहार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज “बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी” खेल रही है जिसमें शुरूआत के दोनों मैच जीतकर टीम 2-0 से आगे भी चल रही है, लेकिन तीसरे मैच में हार के साथ ही भारत को अब आखरी निर्णायक मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
सोशल मीडिया पर भरत पर भड़क रहे फैंस
आजकल सोशल मीडिया पर फैंस की निगाह हर खिलाड़ी पर होती है और खराब खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाता है कि BCCI को भी मजबूरन ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना ही पड़ता है। अभी अभी टीम से बाहर हुए केएल राहुल इसका एकदम ताजा उदाहरण हैं, लेकिन राहुल के बाहर होने के बाद लोगों का ध्यान एक और ऐसे खिलाड़ी पर गया है जो टीम में है लेकिन हर मैच में विकेट फेंक कर आ जाता है। खिलाड़ी का नाम है केएस भरत, जिन्हे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिली, भरत के पास अपना खेल दिखाकर जगह पक्की करने का सुनहरा मौका भी था लेकिन वे बिल्कुल फेल रहे, उन्होने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 30 का आंकड़ा तक नहीं छुआ है उनका सर्वाधिक स्कोर भी 23 नाबाद का है।
भरत के खराब प्रदर्शन पर मानों अभी तक पर्दा डला हुआ था क्योंकि सभी का फोकस केएल राहुल पर था,लेकिन राहुल के बाहर होते ही भरत पूरी तरह फ्रेम में आ गए और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी खूब क्लास भी ली।
30 के आंकड़े तक नहीं पहुंचे भरत –
मौजूदा सीरीज में भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 बार बल्लेबाजी कर चुके हैं लेकिन मजाल है कि बल्ले से कोई अर्धशतक आया हो। पहले मैच की पहली पारी में भरत ने केवल 8 रन बनाए थे। दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होने 6 और दूसरी पारी में नाबाद 23 रन बनाए। तीसरे मैच की बात करें तो पहली पारी में भारत के बल्ले से सिर्फ 3 और दूसरी पारी में 17 रन निकले।
पूरी सीरीज में अपने इसी खराब प्रदर्शन की वजह से अब केएस भरत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।