भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। इस खबर को साझा करते हुए रहाणे ने अपनी पत्नी राधिका और बेटी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। रहाणे की इस पोस्ट पर उन्की पत्नी राधिका ने कमेंट किया है “अक्टूबर 2022” इसके साथ ही राधिका ने एक दिल और एक शिशु वाला ईमोजी भी टाएप किया। राधिका की इस कमेंट से लगता है कि अक्टूबर के महीने में वे दूसरी बार मां बनने वाली हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि पहली बार भी अजिंक्य रहाणे अक्टूबर के महीने में पिता बने थे साल 2019 में उनकी पत्नी राधिका ने पांच अक्तूबर को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम आर्या है। अब फिर से अक्टूबर के ही महीने में वे पिता बनने वाले हैं।

अजिंक्य रहाणे की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा है “Cogratulations Rahane Family”, इसके अलाव जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भी कपल को बधाई दी।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रहाणे

अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। आईपीएल के दौरान ही उन्हें हैम्सट्रिंग की चोट लगी थी और वो लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए। अब रहाणे की कोशिश घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की टेस्ट टीम में वापसी पर होंगी।