धोनी का दिमाग चाणक्य के समान है । मैदान में तो माही का जादू बोलता ही है, लेकिन मैदान के बाहर भी धोनी की सलाह खिलाड़ियों को नई दिशा दिखाती है। माही खिलाड़ीयो के लिए मसीहा का काम करते है ।
ताजा उदाहरण अजिंक्य रहाणे(AJINKYA RAHANE) का है, रहाणे को विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल करने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन और चयन समिति ने धोनी की सलाह मांगी थी।
धोनी के साथ हार्दिक की खास बॉन्डिंग
हार्दिक का माही भैया के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं । हार्दिक माही को अपना गुरु मानते है । हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) कप्तानी के गुण धोनी से सीखे । हार्दिक कई बार इस बात का खुलासा कर चुके है । हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स के शो में हार्दिक ने दिल खोल कर बताया की धोनी ने दबाव को झेलना और कैसे उससे निपटने की सलाह दी । धोनी की इस सलाह ने हार्दिक की बहुत मदद की जिससे उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में विकसित किया ।
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी
कुछ कनेक्शन ऐसे होते हैं जो काफी खास होते है, जैसे धोनी और विराट का क्रिकेट कनेक्शन । एक सीनियर-जूनियर की तरह और दोस्त की तरह विराट हमेशा धोनी का सम्मान करते है । कोहली का कहना है की उनकी और धोनी की दोस्ती के मुख्य स्तम्भ है “विश्वास” और “सम्मान”। उनका कहना है की उनका टीम इंडिया का कप्तान होने ने धोनी की अहम भूमिका रही हैं। कोहली ने 2008 में धोनी की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे कदम रखा था। विराट ने धोनी से बहुत कुछ सिखा है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए शानदार योगदान दिया है ।