इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजन होने हैं जिस लिहाज़ से कप्तान की नेशनल ड्यूटी का भार IPL से कहीं ज्यादा हैं जिसे देखते हुए रोहित को ब्रेक लेने की नसीहत मिल रही है। मामले में अपडेट ये है कि मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने पूरे मामले में मुंबई इंडियंस का स्टैंड साफ कर दिया है।
मुंबई इंडियन्स के हेड कोच मार्क बाउचर ने शनिवार को इस मुद्दे पर कहा की, टीम ने कप्तान को मौजुदा लीग से ब्रेक लेने को नही कहा है , लेकिन अगर वो ऐसा चाहते हैं तो इस पर विचार किया जायेगा।
बाउचर ने कहा की मुझे ऐसा नही लगता की उन्हें ब्रेक की जरूरत है। निश्चित ही हमारा ख्याल है की रोहित खेलते रहे क्योकि वह एक बेहतरीन खिलाडी और उत्तम कप्तान है।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक सात मैचो की सात पारियो मे 181 रन बनाए है। उन्होनें इस सीज़न मे सिर्फ एक अर्ध्यशतक जडा है और 65 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। उनके बल्ले मे वो कमाल देखने को नही मिला है जो इस साल की शुरुआत मे देखा गया था। उन्होनें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक लगाया था। इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी सेंचुरी आई थी।