Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमों को लगा बड़ा झटका, रोहित और बाबर ने की यह गलती

Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमों को लगा बड़ा झटका, रोहित और बाबर ने की यह गलती

भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों पर रविवार, 28 अगस्त को एशिया कप(Asia cup) के अपने ग्रुप ए मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी (icc elite panel of match referees) के जेफ क्रो (Jeff Crowe) ने रोहित शर्मा(Rohit sharma) और बाबर आज़म (Babar azam) के नेतृत्व वाली टीमों पर अपने-अपने लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने के कारण यह प्रतिबंध लगाया है।


खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है।


दोनों कप्तानों ने अपराध स्वीकार कर लिया जिस कारण औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर मसूदुर रहमान और रुचिरा पिल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए थे।


मैच की बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 43 और इफ्तिखार खान ने 28 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दिक पांड्या ने तीन,अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया।


जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली और रवींद्र जडे़ा ने 35-35 रन बनाए व हार्दिक पांड्या ने भी नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिया।

Exit mobile version