एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन भारत के मैचों को लेकर बड़ा फैसला हुआ है जिसके तहत भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे। इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से साफ इंकार कर दिया है ऐसे में किस देश में भारत ऐशिया कप के सभी मुकाबलें खेलेगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। रिपोर्ट के मूताबिक ओमान, श्रीलंका, युएई और इंग्लैंड इन चार देशों के नाम सामने आए है जहा भारत मैच खेल सकता है।
एशिया कप 2023 को लेकर विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है, दरअसल एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है जहा एक तरफ पाकिस्तान ये टूर्नामेंट अपने देश में कराना चाहता हैं वही दूसरी और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नही जाना चाहती। ऐसे में बीसीसीआई और पीसीबी ने बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकाला है, रिपोर्ट की माने तो दोनो पक्षो की बातचीत के बाद फैसला आया है कि टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को ही दी जाएगी लेकिन भारत के मुकाबलों के लिए कोई न्यूट्रल वेन्यू यानि किसी तीसरे देश को चूना जाएगा।
इस साल सितम्बर में होने वाले एशिया कप 2023 में 13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे जिसमें टोटल 6 टीम खेंलेगी जिसमें 5 टीम ऐशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमानेन्ट मेमबर यानी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांगलादेश और अफ्गानिस्तान की होंगी और छटी टीम क्वालीफाइंग टीम होगी। इन छह टीमों को दो ग्रूप में बांटा जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ग्रूप में रखा जाएगा जिसमें इनके साथ एक क्वालिफायर टीम भी होगी। वही दुसरे ग्रूप में श्रीलंका, अफ्गानिस्तान और बांगलादेश को रखा जाएगा। सूचना के अनुसार दोनों ग्रूप की दो श्रेष्ठ टीमें अगले राउड में जाएंगी जिसमें इन 4 टीमों में से जीतने वाली दो टीमें फाईनल राउड़ में जाएंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच होने की संभावना सामने आ रही है।