नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज मैच आज खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम में पाक और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. पाक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और नेपाल को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया.
पाक के दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली. नेपाल अब जीत के लिए 343 रनों का टारगेट है.
भारत का पहला मुकाबला पाक से
बता दें कि 30 अगस्त यानी आज से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया को अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिदंदी पाकिस्तान से भिड़ना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी, अगर रोहित शर्मा ये रिकॉर्ड बना लेते हैं तो वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है. इन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 23 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 971 रन निकले हैं. वहीं अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो इन्होंने 22 वनडे मैच में 745 रन बनाए हैं, जो कि इस टूर्नामेंट का दूसरा हाई स्कोर है. ऐसे में अगर एशिया कप 2023 में 227 रन बना लेते हैं तो एशिया कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.
इसलिए महत्वपूर्ण है एशिया कप
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप का टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ये बड़ा टूर्नामेंट एशिया के सभी क्रिकेट टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल होने वाला है. सबसे खास बात ये है कि ये टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. ऐसे में भारत के अलावा सभी एशियाई टीमों के लिए एशिया कप के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का मौका होगा.