22 से 26 दिसंबर तक बांग्लादेश के शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच हुआ जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को खदेड़कर सीरीज अपने नाम की, भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता। इस सीरीज में एक भी मैच जीतकर बांग्लादेश की सालों की भूख शांत हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत ने दोनों मैच जीते और एकबार फिर लटके हुए चेहरों के साथ टीम बांग्लादेश को संताष करना पड़ा। इस जीत के साथ भारत ने ना सिर्फ अपनी इज्जत बचाई है बल्कि बांग्लादेश का सपना भी तोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का एक ऐसा रिकॉर्ड जिसपर खतरा तो था लेकिन खतरे को खत्म किया टीम इंडिया ने।

दिसंबर 2022 में भारतीय टीम ने अबतक का पूरा समय बांग्लादेश में बिताया है इस पूरे महीने दोनों टीमों के बीच जमकर क्रिकेट खेला गया, पहले तो 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई और बाद में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज में शुरूआती दोनों मैच जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज पर अजेय बढत बना ली थी, तीसरे वनडे में ईशान का दोहरा शतक भी लगा और कोहली का हंड्रेड भी, टीम इंडिया सीरीज का तीसरा मैच जीत भी गई लेकिन वनडे सीरीज में हार का मुंह देखना ही पड़ा। खैर वनडे में हार के बाद भारत को टेस्ट में जीत दर्ज करनी थी ये जीत भारत के लिए बेदह जरूरी थी क्योंकि दांव पर लगी थी भारत की इज्जत, भारत का वो रिकॉर्ड जो बांग्लादेश कभी नहीं तोड़ पाया था। ये रिकॉर्ड था टेस्ट में अजेय होने का, मतलब आजतक भारत बांग्लादेश से एक भी टेस्ट मैच हारी नहीं था।

दिसंबर 2022 की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम थोड़ी अधूरी सी भी थी, कप्तान रोहित नहीं थे, बुमराह नहीं थे, जड़ेजा भी नहीं थे और वनडे सीरीड हारने के कारण टीम का मनोबल भी थोड़ा डाउन सा ही था। केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे थे और उनकी कप्तानी में 14 दिसंबर को पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में भारत ने 404 रन बनाए जिसमें चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रन सर्वाधिक थे। बांग्लादेश को अब 404 रन चेस भी करने थे और कुछ बढत भी बनानी थी लेकिन प्रेशर में बांग्लादेश टीम पूरी तरह बिखर गयी और मात्र 150 के कुल स्कोर पर 55.5 ओवरों में ही टीम ऑल आउट हो गई।

अब पहले मैच में दोनों टीमों की एक-एक पारी हो चुकी थी और भारत ने 254 रनों की बढत बना ली थी। दूसरी पारी में भारत ने ज्यादा मेहनत नहीं की और मात्र 61.4 ओवर खेलकर पारी डिकलेयर कर दी क्योंकि इतने में ही भारत की बढ़त इतनी हो गई थी कि बांग्लादेश के लिए वही बहुत था। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ दिया था और भारत ने दूसरी पारी में 258 रन बना लिए थे अब भारत की कुल बढत 512 रनों की हो चुकी जिसे चेस कर पाना बांग्लादेश के लिए नामुमकिन सा था, इसलिए भारत ने पारी जिकलीयर करना ही ठीक समझा। खैर फिर बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हुई लेकिन इस बार बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की, जाकिर हसन से शतक बनाया तो वहीं शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेली पर खूब जोर लगाने के बाद भी बांग्लादेश 324 रन ही बना पाई और भारत पहले टेस्ट को 188 रनों से जीत गया।
22 दिसंबर से शुरू हुआ सीरीज का दूसरा टेस्ट और भारत से खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिक करने का बांग्लादेश का 2022 का आखरी मौका। इस बार टॉस बांग्लादेश ने जीती और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बांग्लादेश ने 227 रन बनाए। अब टीम इंडिया को 227 रन चेस भी करने थे और बढत के लिए भी कुछ रन बनाने थे। टीम इंडिया ने वही किया पहली पारी में कुल 314 रन बनाए जिससे 87 रनों की लीड में टीम इंडिया आ गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 231 रन बनाए जिसमें से भारत की बढत यानी 87 रनों को घटा दिया जाए तो बचे मात्र 144 रन यानी अब जीत के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में मात्र 145 रन बनाने थे। लक्ष्य छोटा लग रहा था लेकिन भारत की बल्लेबाजी भी खराब हुई जिस कारण 145 का लक्ष्य भी 400 जैसा लगने लगा था। खैर जैसे तैसे करके भारतीय टीम 3 विकेट से ये मैच जीत गई। टीम ने वनडे में हार का बदला लेते हुए 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।

अब जैसा कि हमने आपको बताया कि बांग्लादेश आजतक कोई भी टेस्ट मैच भारत से जीता नहीं था, इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 11 टेस्ट मैच हो चुके थे जिसमें से 9 भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहे थे मगर बांग्लादेश एक भी मैच नहीं जीत पाया था। दिसंबर की इस टेस्ट सीरीज में चाहे भारतीय टीम थोड़ी कमजोर हो , चाहे कप्तान रोहित बुमराह और जड़ेजा ना हों लेकिन टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने भारत की इस लेगसी को आगे बढाते हुए सीरीज जीत ली।
अब भारत और बांग्लादेश के मौजूदा टेस्ट हाइलाइट पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट मैच हो चुके हैं जिनमें से 11 में भारत जीता है, 2 ड्रॉ हुए हैं और बांग्लादेश का खाता अभी तक नहीं खुला है। और ना जाने कब भारत के खिलाफ बांग्लादेश अपनी पहली जीत दर्ज कर पाएगा।
खैर 2022 का क्रिकेट इसी सीरीज के साथ खत्म हो गया अब 2023 में वनडे विश्व कप और एशिया कप है और देखना होगा कि टीम इंडिया इस बार कितना दम-खम दिखा पाती है।