फिलहाल भारतीय टीम न्यूदजीलैंड में है और टी20 सीरीज जीतने के बाद एकदिवसीय सीरीज जीतना चाहेगी। न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम रूख करेगी बांग्लादेश का जहां दोनों टीमों के बीच 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दैरे का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा लेकिन इसी बीच भारतीय ए टीम भी बांग्लादेश का दौरा करेगी और बांग्लादेश ए के साथ 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीती रात BCCI ने इंडिया ए टीम की भी घोषणा कर दी है।
इस टीम में कई नए और कई अनुभवी नाम शामिल हैं BCCI ने दोनों चार दिवसीय मैचों के लिए अलग-अलग टीमों की घोषणा की है पहले मैच की टीम में 14 और दूसरे मैच की टीम में 17 खिलाड़ी हैं हांलांकि दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन चेतेश्वर पुजारा सहित तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले मैच की टीम में नहीं हैं और उन्हें दूसरे मैच में मौका मिला है। तो आइए नजर डालते हैं भारत की टीम ए की पूरी स्कवाड
पहले 4 दिवसीय मैच की टीम –
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ
दूसरे 4 दिवसीय मैच की टीम –
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ,चेतेश्वर पुजारा, केएस भारत,उमेश यादव
कब और कहां होगें मैच?
पहला 4 दिवसीय मैच 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक बांग्लोदेश के Cox’s बाजार में खेला जाएगा वहीं सारीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सिलहट में खेला जाएगा।