T20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है, दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत करना चाहेंगी लेंकिन ऐसे में पाकिस्तान की टीम की तरफ से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। बता दें भारत से भिड़ने से पहले ही प्रेक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग गया है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद को शुक्रवार (21 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए जिसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए 33 वर्षीय मसूद के सिर में चोट लग गई। चोट लगने पर मसूद दर्द से जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद आगे की जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
सिर में चोट को देखते हुए, मसूद को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और रविवार को भारत के खिलाफ उनके खेलने पर संदेह है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में टी20 टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने पिछले एक महीने में T20 फॉर्मेट में 12 मैच खेले हैं।
मसूद के भारत के खिलाफ न खेलने की स्थिति में पाकिस्तान फखर जमान को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। जमान को हाल ही में उस्मान कादिर की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। ज़मान घुटने की चोट से अभी-अभी लौटे हैं और उन्होंने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के वार्म-अप मैच के दौरान ब्रिस्बेन में फिटनेस टेस्ट भी पास किया है।
सर की चोट कितनी गंभीर
क्रिकेट में खिलाड़ियों का इंजर्ड होना आम बात है, आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर होता ही रहता है, भारत की ओर से भी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। खिलाड़ी टीम से बाहर तो हो जाता है लेकिन वापसी कब करेगा ये उसकी चोट पर निर्भर करता है, उदाहरण के लिए हार्दिक पांड्या 2018 में चोटिल हुुए थे, उनकी कमर की चोट बेहर गंभीर थी जिससे रिकवरी करने में उन्हें काफी समय लगा और 2022 में लगभग 3 साल बाद उन्होंने टीम में वापसी की। बाकी चोटों के कारण तो खिलाड़ियों की वापसी पर खासा फर्क पड़ता है लेकिन सिर की चोट के मायने कुछ अलग हैं, सिर की चोट खिलाड़ी को ना सिर्फ खेल से दूर करती है बल्कि कई बार तो खिलाड़ी इस दुनिया को छोड़कर ही चला जाता है।
उदाहरण के लिए फिलिप ह्यूज का सिर में गेंद लगने से 27 नवंबर 2014 को निधन हो गया।
और भी बहुत से खिलाड़ियों नें सिर पर गेंद लगने के कारण अपनी जान गंवा दी है, खैर उम्मीद और दुआ करते हैं कि शान मसूद जल्द ही मैदान पर वापसी करें और पाकिस्तान के लिए कई अहम पारियां खेलें।
- MBBS की दीवानगी या पागलपन? डॉक्टर बनने के लिए खुद ही काट डाला अपना पैर, गर्लफ्रेंड ने बिगाड़ा सारा खेल!
- मंच पर फूट-फूटकर रोए डिप्टी सीएम Brajesh Pathak: फफकते हुए बोले- ‘पांव में जूते नहीं थे, फटी चप्पलों में काटे दिन!’
- बरेली में भौकाल पड़ा भारी: SOG टीम को घेरा, सिपाही का सिर फोड़ा, पिस्टल छीनने की कोशिश!
- आजम खान परिवार का जौहर ट्रस्ट से इस्तीफा: अदीब आजम और निकहत अफलाक संभालेंगे कमान
- Trump’s Big Claim: भारत-पाकिस्तान से लेकर रूस, आर्मेनिया और अजरबैजान तक, किसने किया दावा मैंने जंग रुकवाई






