Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
बेन स्टोक्स ने दान की टेस्ट सीरीज की पूरी मैच फीस, पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी सौगात

बेन स्टोक्स ने दान की टेस्ट सीरीज की पूरी मैच फीस, पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी सौगात

इंग्लैड की टीम इस समय पाकिस्तान में है जहां 2005 के बाद वे पहली बार कोई टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। टी20 विश्व कप के बाद उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी,1-5 दिसंबर तक खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स की सूझबूझ से 74 रनों से जीत लिया है। इंग्लैंड की जीत के तो चर्चे हैं ही लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चे हैं बेन स्टोक्स के उठाए गए उस कदम की जो उन्होने पाकिस्तान के बाढ पीड़ितों के लिए उठाया है।

बता दें इस साल के शुरूआत में मूसलाधार मानसूनी बारिश की वजह से पाकिस्तान के कुछ ईलाकों में बाढ़ आ गई थी जिसमें पाकिस्तान के लोगों को भारी नुकसान हुआ था, लगभग 1.6 करोड़ बच्चों सहित लगभग 3.3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे।

इस बाढ़ की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योकि हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ये ऐलान किया है कि वे पाकिस्तान दौरे पर खेले गए अपने टेस्ट मैचों की पूरी कमाई को बाढ़ प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए डोनेट यानी दान करेंगे।

विकीपीडिया पर मौजूद आंकड़ों के इनुसार 14 जून से अक्टूबर 2022 तक 1739 लोगों ने इस बाढ के कारण अपनी जान गंवाई है और 12867 लोगों इससे गैर घातक चोटें आई हैं।

इन सभी लोगों और उनके घरवालों को आर्थिक मदद देने के लिए बेन स्टोक्स ने अपनी कमाई दान की है, और इसकी जानकारी उन्होने ट्विटर के जरिए दी है ये ट्वीट बेन स्टोक्स ने सीरीज से पहले 28 नवंबर को किया था।

बेन स्टोक्स ने ट्वीट में लिखा

 “मैं इस सीरीज की अपनी पूरी मैच फीस पाकिस्तान के बाढ प्रभावितों के लिए दान कर रहा हूं”

बता दें बेन स्टोक्स की इस सीरीज में कुल कमाई 50,000 पाउंड यानी 50 लाख से भी ज्यादा रूपए है जो उनहोने दान कर दिए हैं।

इस ट्वीट के साथ बेन स्टोक्स ने एक तस्वीर भी सांझा की है जिसमें कई चीजें लिखी हुई हैं इस तस्वीर पर लिखा है

“इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान में होना बहुत अच्छा है. टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापस आना बहुत ही रोमांचक है. खेल और सपोर्ट ग्रुप के बीच जिम्मेदारी की भावना है और वहां होना विशेष है. इस साल पाकिस्तान में आई बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और इस देश और लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा. ‘खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि क्रिकेट से परे कुछ वापस देना ही सही है. मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान फ्लड के लिए दान करूंगा. उम्मीद है कि यह डोनेशन पाकिस्तान में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा.”

Exit mobile version