IPL 2023 में सट्टे की एंट्री हो चुकी है, इसबार IPL टीम RCB यानी रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(MOHAMMED SIRAJ) का नाम सट्टेबाजी में सामने आ रहा है। दरअसल सिराज की कोई गलती नहीं है बल्कि बतौर खिलाड़ी उन्होने काफी अच्छा काम किया और सट्टेबाज को पकड़वाया।
क्या है पूरा मामला –
IPL में गैरकानूनी सट्टेबाजी में हैदराबाद के एक व्यक्ति जो पेशे से ड्राइवर है, उसने लाखों रूपए गंवा दिए, अब बड़ी बाजी जीतने के लिए उसने तरकीब लगाई और RCB के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के फोन नंबर का जुगाड़ कर उन्हे कॉल की। फोन पर इस आदमी ने सिराज को लोखों रूपए का लालच दिया और वह चाहता था कि सिराज टीम के अंदर की खबरें उसे दे। फोन पर इस अज्ञात व्यक्ति से बात होने के बाद मोहम्मद सिराज ने तुरेंत BCCI की एंटी करप्शन यूनिट को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने उस व्यक्ति को ट्रैक किया और फिलहार उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और पूछताछ जारी है।
सट्टेबाजी पर BCCI के कड़े नियम –
सट्टेबाजी को लेकर BCCI ने काफी कठोर आचार संहिता बनाई है। बता दें अगर कोई भी खिलाड़ी, कोच या टीम से जुड़ा सदस्य किसी सटोरी के संपर्क में आता है और BCCI को इसकी जानकारी नहीं देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई हो सकती है।