नई दिल्ली: कल से भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में वन-डे सीरीज का आगाज़ होगा जो की अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसकी वजह से अब वह आइसोलेशन में रहेंगे और मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए परेशानी थोड़ी बढ़ गई है।
हालांकि अब रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और बतौर कप्तान अब वह टीम का नेतृत्व करेंगे। पहले मैच में भी बतौर ओपनर्स रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को देखा जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे शिखर धवन कोरोना के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ा गया है। रोहित के साथ मयंक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
नंबर 3 पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान खेलेंगे और क्रिकेट फैंस की नजर कोहली के 71 शतक पर होगी। काफी लम्बे समय से कोहली ने कोई भी शतक नहीं जड़ा है। हाल ही में खेले गए साउथ अफ्रीका सीरीज में कोहली ने दो अर्धशतक मारे थे लेकिन शतक लगाने में सफल नहीं हो पाए थे। अय्यर कोरोना के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेल सकते हैं। वहीं, नंबर 5 पर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है और दीपक हुड्डा अपना पहला वन डे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
(उज्ज्वल चौधरी)