Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव,कप्तान से लेकर गेंदबाजी तक सब बदला, देखिए कैसी है नई टीम

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव,कप्तान से लेकर गेंदबाजी तक सब बदला, देखिए कैसी है नई टीम

14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है इससे पहले दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से जीत लिए अब टेस्ट में भिड़ने से पहले भारतीय टीम पूरी तरह मजबूत होकर ही खेलना चाहती है लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को चोटों का बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा जैसे,  कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होकर बाहर हो जाना, मोहम्मद शमी का बाहर हो जाना, जड़ेजा और बुमराह का अभी भी फिट ना होना। ऐसे में टेस्ट टीम में भी कई बदलाव किए गए हैं और अब इस टीम में कप्तान से लेकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी बदलाव हुए हैं।

बता दें दूसरे वनडे मैच में अंगूठे की चोट के कारण रोहित वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे और न्यूज़1 इंडिया स्पोट्स पर हमने आपको ये बताया था कि BCCI ने नहीं बताया है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि रोहित टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे, जैसा हमने बताया था वही हुआ 11 दिसंबर को अब BCCI ने खुद ही बता दिया कि रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होगे और उनकी जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है जो कि हमने आपको पहले ही बताया था। इसके अलावा हमने पुरानी रिपोर्ट में आपको ये भी बताया था कि जड़ेजा और शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे और सौरव कुमार जड़ेजा को रिप्लेस करेंगे। बाद में 11 दिसंबर को BCCI ने हमारी इस खबर पर भी मुहर लगा दी। शमी को लेकर के थोड़ा कंफ्यूजन था कि उनकी जगह टीम में किसका सेलेक्शन होगा लेकिन BCCI ने इस राज से भी पर्दा हटा दिया और बताया कि नवदीप सैनी शमी की जगह टीम में होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

बदलाव के बाद भारतीय टीम –

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट 14-18 दिसंबर चटगांव

दूसरा टेस्ट 22-26 दिसंबर  ढाका

Exit mobile version