क्या होगा वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?
इस साल का विश्व कप में 10 टीमें होंगी। ये टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसके अनुसार हरेक टीम एक दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालियाफाई करेंगा, इसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा जिसे जीतने वाली टीम विश्व विजेता बन जाएगी। बता दें टीम इंग्लैंड ODI विश्व कप की डिफैंडिंग चैम्पियन है, उनहोने 2019 में वनडे विश्व कप जीता था।
कौन-कैन सी टीमें लेंगी हिस्सा?
मेजबान होने के नाते भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के लिए सीधे तौर पर क्वालिफाई किया इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपरलीग द्वारा क्वालिफाई किया।
बाकी बची दो टीमें विश्व कप क्वालिफायर पार करके इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगीं जो 18 जून से 9 जुलाई तक में जिंबाबवे में खेले जाएंगे। इन क्लाविफायर मैचों में श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान,स्कॉटलैंड, यूएई, यूएसए और जिंबाबवे शामिल होंगे।
ये होंगे विश्व कप के वेन्यू –
अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा (इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टूर्नामेंट ओपनर; भारत बनाम पाकिस्तान; फाइनल)
बेंगलुरु: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम
दिल्ली: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
गुवाहाटी: असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
हैदराबाद: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल
इंदौर : होल्कर स्टेडियम
कोलकाता: ईडन गार्डन्स
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम (कम से कम एक सेमीफाइनल)
रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
राजकोट: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
भारतीय टीम की तैयारियां –
अपने ही देश में होने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। बता दें मौजूदा खिलाड़ियों पर तो खास ध्यान दिया ही जा रहा है इसके अलावा चोटिल खिलाड़ियों की भी विश्व कप में वापसी को लेकर एनसीए काम कर रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एनसाए में अपना रीहैब कर रहे श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को एशिया कप तक फिट करने का प्लान है, एशिया कप में ये दोनों खिलाड़ी थोड़ा अनुभम हासिल करेंगे जिसके बाद विश्व में टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करेंगे।