IPL (Indian Premier League) इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए मौजूदा सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं लग रही हैं। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सभी मुकाबले लगातार हारे हैं। मुंबई IPL इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने शुरुआती 8 मैच हारे हैं।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर मुंबई के फैंस के लिए निंदा व्यक्त की हैं। रोहित ने ट्वीट कर लिखा- हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता है। खेल की दुनिया में कई दिग्गज इस तरह के फेज से निकले हैं, लेकिन मैं अपनी टीम और इसके माहौल से काफी प्यार करता हूं। मैं हमारे शुभचिंतकों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने हम पर विश्वास दिखाया और टीम के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई।
प्लेऑफ में खेलना पड़ रहा भारी
पॉइंट्स टेबल (Points Table) की बात करें तो 8 मुकाबलों में 0 अंकों के साथ मुंबई सबसे नीचे 10वें स्थान पर बनी हुई है। अभी उसे 6 मैच और खेलने हैं। IPL में इस सीजन 2 नई टीमों की एंट्री जरूर हुई है, लेकिन BCCI ने फॉर्मेट में बलाव नहीं करते हुए प्रत्येक टीम के मैचों की संख्या 14 ही रखी है। ऐसा पिछले सीजन में भी था। यहां से मुंबई अगर अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो उसके 12 अंक होंगे।
हर मैच जीतने के बाद टीम के खाते में 2 अंक आते हैं। सभी मैच जीतने के बाद भी मुंबई 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ में जाने के लिए जरूरी हैं। हालांकि, 12 पॉइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 2019 में प्लेऑफ खेला है।
वानखेड़े में खेली जायेगी पारी
बचे हुए 6 में से आखिरी के तीन मुकाबले मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं। इसका फायदा Mumbai Indians को मिल सकता है। वानखेड़े के मैदान पर इस टीम का ट्रैक रिकॉर्ड 2018 के सीजन से काफी अच्छा देखा गया है। टीम ने इस मैदान पर 15 मैच खेले हैं और 8 में जीत दर्ज की है। अगर देखा जाए तो मुंबई को 12 अंकों के साथ अगर प्लेऑफ में जाना है तो अन्य टीमों को काफी बुरा प्रदर्शन करना होगा।
(By:Abhinav Shukla)