भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डरों की सूची में वे अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली अब भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाख मैच में विपक्षी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का कैच लेकर विराट इस रिकॉर्ड के एक कदम और पास आ गए हैं।
सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन – 156 कैच
2. विराट कोहली – 155* कैच (नाबाद)
3. सचिन तेंदुलकर – 140 कैच
4. राहुल द्रविड़ – 126 कैच
5. सुरेश रैना – 102 कैच
विराट की शानदार फील्डिंग
विराट कोहली सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त फील्डर भी हैं। उनकी तेज नजर, चुस्त मूवमेंट और शानदार ग्राउंड कवरेज उन्हें एक बेहतरीन कैचर बनाती है। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई अहम मौकों पर शानदार कैच पकड़े हैं, जिससे टीम को बड़ी जीत हासिल हुई।
रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा। अगर वो सिर्फ एक और कैच लपक लेते हैं, तो वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे।
फैंस को बड़ी उम्मीद
कोहली के इस रिकॉर्ड को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। इस मैचों में उनकी हर फील्डिंग मूवमेंट पर नजरें रहेंगी कि कब वे यह ऐतिहासिक कैच पकड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।