Achinta Sheuli Wins Gold Medal: 28 जुलाई को बर्मिंघम में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक भारतीय खेमे ने 3 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। रविवार 31 जुलाई को जेरेमी लालनिरुंगा के बाद वेटलिफ्टर अचिंता शेउली(Achinta Sheuli) ने भी स्वर्ण पदक जीता।
बता दें अचिंता शेउली(Achinta Sheuli) ने पुरूष वेटलिफ्टिंग की 73 किलो वर्ग केटेगरी में 313 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है।
स्नैच राउंड –
स्नैच राउंड के पहले प्रयास में अचिंता ने 137 किलो भार उठाया, इसके बाद दूसरे प्रयास में वे 139 किलो भार उठाने में सफल रहे। इतना ही नहीं अचिंता ने स्नैच के तीसरे प्रयास में 143 किलो भार उठाया। इस तरह स्नैच में उनका स्कोर 143 किलोग्राम रहा।
क्लीन एंड जर्क –
स्नैच में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अचिंता ने क्लीन एंड जर्क राउंड के अपने पहले प्रयास में वे 170 किलो वजन उठाने में कामियाब नहीं हुए जिसके बाद दूसरे अटेम्ट में उन्होन 170 किलो भार उठाया।
अचिंता शेउली(Achinta Sheuli) का कुल स्कोर 313 किलोग्राम रहा और उन्होने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अपना नाम किया।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल था। वेटलिफ्टिंग में ही भारत ने तीनो स्वर्ण पदक जीते हैं।