Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
DC vs KKR IPL 2022 Match Prediction: जीत के लिए बेकरार DC vs KKR के बीच छिड़ेगी जंग, कौन मारेगा बाज़ी ?

DC vs KKR IPL 2022 Match Prediction: जीत के लिए बेकरार DC vs KKR के बीच छिड़ेगी जंग, कौन मारेगा बाज़ी ?

शुरुआती मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद KKR टीम को पिछले चार मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर खिसक गई है टीम के हार की मुख्य वजह टीम के प्रमुख बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। KKR टीम के तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में आंद्रे रसेल (Andre Russell), टिम साउथी (Tim Southee)  ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस मैच में टीम को अपने सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ श्रेयस अय्यर, नितीश राणा से बड़े स्कोर की दरकार है। KKR अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

दूसरी ओर बात करे Delhi Capitals की तो पिछले मैच के ‘नो बॉल’ विवाद के घेरे में आई टीम को राजस्थान रॉयल्स के सामने 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उसी ‘ऊची फुलटॉस को नो बॉल’ ना दिए जाने पर विवाद में घिरी दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबन्ध लगा दिया गया था.

विवाद को भुलाकर अगले मुकाबले को बेकरार DC, KKR के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन से खेल की जीत हासिल करना चाहेगी. दोनों टीमें अपने पिछले हार से सबक लेते हुए, इस मुकाबले में जीत हासिल करने को बेकरार है.

KKR को देना होगा बल्लेबाज़ी पर ध्यान

पिछले कुछ मुकाबलों में श्रेयस अपनी अच्छी पारी नही दिखा पा रहे है. श्रेयस, नितीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर को दिल्ली के स्पिनर गेंदबाजो का सामना करने में बड़ा मुश्किल होने वाला है. वहीँ वानखेड़े में होने वाले मुकाबले की पिच की बात करे तो पिछले कुछ मुकाबलों यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आती है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है ,इसलिए तो जीत कर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.

दिल्ली के कड़क बल्लेबाज़ 

दिल्ली 7 में 3 जीत कर अंकतालिका में सातवे स्थान पर है. दिल्ली की बल्लेबाज़ी मजबूत है, जिसमे पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत और रोव्मैन पावेल जैसे खिलाड़ी है. वार्नर तीन बार अर्धशतक जड़ने के बाद राजस्थान के सामने नहीं चल पाए थे. इस मुकाबले में उनकी बेहतरीन पारी एक बार फिर देखने को मिल सकती है. पृथ्वी शॉ से भी टीम को काफी उम्मीदे लगी होगी. पिछले मैचों में रहे नाकाम, एक बार फिर सरफराज खान के ऊपर टीम भरोसा दिखाने को तैयार लग रही है. कप्तान ऋषभ पंत और ललित यादव, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल को अहम् भूमिका निभानी होगी.

दिल्ली को गेंदबाज़ी करनी होगी मजबूत

दिल्ली ने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले मुकाबले में जोस बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजो की धुनाई कर दी. जिससे उभरकर खिलाडियों को इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन देना होगा. KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने खिलाडियों के साथ बल्लेबाज़ी पर अहम् भूमिका निभानी होगी. वही कुलदीप यादव, मुस्ताफिजूर रहमान और खलील अहमद अब तक चली आ रही अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ दिखने वाले है.

(By: Abhinav Shukla)

Exit mobile version