दिन प्रतिदिन IPL में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, कभी कोई सबसे तेज गेंद फेंक देता है तो कभी कोई सबसे लंबा छक्का मार देता है, ये सब तो IPL में नॉर्मल हो गया है लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे 5 IPL के सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होनें अब तक के IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक यानी फिफ्टी लगाई हैं। सीधे-सीधे कहें तो सबसे कम गेंदों में फिफ्टी बनाने वाले IPL के 5 खिलाड़ियों के बारे में आप इस रिपोर्ट में जानेंगे। इस लिस्ट में ना तो किंग कोहली हैं, ना ही हिटमैन रोहित शर्मा हैं और ना ही सबके प्यारे माही हैं बल्कि इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने काम तो बड़ा किया लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी उतनी ज्यादा नहीं है।
5.लिस्ट में नंबर पांच पर हैं KKR के बॉलिंग ऑलराउंडर सुनील नारायण(Sunil Narine)। इन्होने 7 मई 2017 को रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। इस पारी में सुनील नारायण ने 54 रन बनाए थे।
4.चौथे नंबर पर हैं यूसुफ पठान(Yusuf Pathan)। यूसुफ पठान ने 14 मई 2014 को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। यूसुफ तब KKR की टीम से खेला करते थे। इस पूरी पारी में यूसुफ ने 72 रन बनाए थे।
3.लिस्ट में नंबर तीन पर हैं KKR के ही पैट कमिंस(Pat Cummins) फिलहाल इस सीजन वे IPL में नहीं खेल रहे हैं। कमिंस ने पिछले सीजन ही 6 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस(MI) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। और उस समय ये IPL के इतिहास का जॉइंट फास्टेस्ट अर्धशतक था। इस पूरी पारी में कमिंस ने 56 रन बनाए थे।
2.लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं केएल राहुल(KL Rahul) 11 मई 2023 से पहले राहुल इस लिस्ट में टॉप पर थे लेकिन अब ने खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली केपिटल्स(DC) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। राहुल की ये फिफ्टी ही IPL की सबसे तेज फिफ्टी थी, लेकिन सिर्फ 11 मई 2023 तक। इस पूरी पारी में राहुल ने 51 रन बनाए थे।
1.11 मई 2023, इस तारीख का इतना जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसी दिन राजस्थान रॉयल्स(RR) की ओर से खेलते हुए युवा अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी। यशस्वी ने इसके साथ ही राहुल को ओवरटेक किया और उनकी 13 गेंदों वाली फिफ्टी ही अब IPL की सबसे तेज फिफ्टी है। इस पूरी पारी में यशसमवी ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली।
मजेदार फैक्टस् –
1.इस लिस्ट पर अगर आप गौर करें तो आप देखेंगे कि सुनील नारायण, यूसुफ पठान और पैट कमिंस ये तीनों खिलाड़ी एक ही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हैं और टॉप 5 फास्टेस्ट फिफ्टी की लिस्ट में एक ही टीम के 3 बल्लेबाज होना KKR को काफी खुशी देता होगा।
2.IPL की फास्टेस्ट फिफ्टी की इस टॉप 5 की लिस्ट में नंबर 1 पर मौजूद यशस्वी जायसवाल ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जो पारी में अत तक नाबाद रहे हैं।
3.इस लिस्ट में सिर्फ यूसुफ पठान ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो संन्यास ले चुके हैं बाकी के चारों खिलाड़ी अभी भी IPL में खेलते हैं।
4.पूरी लिस्ट में नंबर 1 पर छाए हुए यशस्वी जायसवाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका इंटरनेशनल डेब्डू अभी तक नहीं हुआ है। यानी जिनको यशस्वी ने पछाड़ा है, वो सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और यशस्वी अभी तक डोमेस्टिक खिलाड़ी हैं।