भारत के पूर्व उप कप्तान केएल राहुल इन दिनो खूब चर्चा में बने हुए हैं लेकिन ये चर्चा किसी शतक या अच्छी पारी को लेकर रहीं है बल्कि लगातार खराब खेलकर टीम में बने रहने के लिए राहुल को खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है। सोशल मीडिया मीडिया पर तो लोग राहुल को ट्रोल कर ही रहे हैं मगर अब BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी सामने आकर राहुल के बारे में बात की और अपना गुस्सा भी जाहिर किया। दरअसल केएल राहुल अपनी पिछली 5 टेस्ट पारियों में 25 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। बता दें पूरे टेस्ट करियर में राहुल ने 47 मैचों की 81 पारियों में 33.44 को औसत से 2642 रन ही बनाए हैं। हाल ही में खराब फॉर्म के कारण ही शायद उन्हें भारतीय टीम के उपकप्तान के पद से भी हाथ धोना पड़ गया था और अब वे खराब बल्लेबाजी को लेकर लगातार लोगों के निशाने पर बने हुए हैं, ऐसे में सौरव गांगुली का उन पर बयान अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है।
राहुल पर क्या बोले दादा –
PTI से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा – “जब आप भारतीय टीम में रहकर रन नहीं बनाते हैं तो निश्चित रूप से आपकी आलोचला होगी, राहुल अकेले नहीं हैं जिन्हें इसका सामना करना पड़ रहा है, पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है”
दादा ने आगे कहा “भारतीय सीनियर टीम में खेले गए खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होता है साथ ही उनपर बहुत ध्यान भी दिया जाता है, मेनेजमेंट को लगता है कि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, अंत में जरूरी ये है कि कोच और कप्तान इस बारे में क्या सोचते हैं।
राहुल के खराब प्रदर्शन पर भड़के सौरव गांगुली-
राहुल की लड़खड़ाती बल्लेबाजी पर सौरव ने कहा – “यह साफ है कि लोग राहुल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीद करते हैं, जिन्होने 9 वर्षों में केवल 5 टेस्ट शतक ही बनाए हैं। राहुल ने प्रदर्शन किया है लेकिन आप भारत की ओर से टॉप ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाज से कहीं ज्यादा उम्मीद करते हैं क्योंकि दूसरों द्वारा निर्धारित मानक काफी ऊंचे हैं। जब आप थोड़े समय के लिए फेल होते हैं तो आपकी ओलोचना जरूर होगी लोकिन मुझे यकीन है कि जब उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे तब वे रन बनाने के और तरीके ढ़ूंढने होंगे।