खुशखबरी: जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जोड़ा गया नाम

2023 में भारतीय टीम को सबसे पहले श्रीलंका से भिड़ना है टी20 सीरीज को पहला मैच आज ही खेला जाना है इस 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के खेमे से एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें भारत के तेजतर्रार मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर दिया है। बुमराह पिछले कई समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे उन्होने आखरी मैच 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया  खिलाफ खेला था। टी20 विश्व कप में बुमराह के ना होने से भारतीय टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। बुमराह की वापसी के बाद टीम पहले से काफी ज्यादा मजबूत हो गई है।

बता दें बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुए थे जिसके बाद अब NCA ने उनके पूरी तरह फिट होने पर मुहर लगाई है।

बुमराह का वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है उन्होने वनडे में 72 मैचों में 3807 गेंदें फेंकी हैं जिनमें 2941 रन देकर उन्होने 121 विकेट लिए हैं। वनडे में उनकी ईकोनॉमी भी शानदार है।

बुमराह के शामिल होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (VC), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Exit mobile version