IPL 2023 के मैच नंबर 32 में राजस्थान रॉयल्स के आगे रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) अपने सिग्नेचर अंदाज में उतरी। पूरी टीम ने अपनी रेगुलर जर्सी की नहीं बल्कि हरे रंग की खास जर्सी पहनी हुई थी। इस साल वाला मैच तो RCB जीत गई लेकिन इतिहास पर नजर डालें तो हरी जर्सी में RCB ज्यादातर मैच हारी ही है। लेकिन बावजूद इसके क्यों हर साल RCB हरी जर्सी में एक मैच जरूर खेलती है? इस सवाल का सही जवाब कई लोग नहीं जानते, मगर इस रिपोर्ट में हम आपको वो कारण भी बताएंगे कि क्यों इस हरी जर्सी को पहना जाता है साथ ही आंकड़ों के जरिए ये भी बताएंगे कि क्यों ये अच्छी सोच वाली हरी जर्सी RCB के लिए अनलकी साबित हो रही है।
क्यों हर साल GREEN JERSEY में एक मैच के लिए उतरती है RCB ?
साल 2011 से रॉयल चैलेंजर बैंगलौर की टीम “गो ग्रीन” मिशन के तहत हर साल हरे रंग की जर्सी में मैच खेलती है ये जर्सी स्टेडियम से इकट्ठे हुए कचरे को रीसायकल करके बनाई जाती है और हरे रंग से पर्यावरण के प्रति अच्छा संदेश भी जाता है। इस मैच में RCB का कप्तान अपने सामने वाले कप्तान को एक पौधा भी देता है जिससे वृक्षरोपण के प्रति भी लगों का ध्यान जाता है। कुल मिलाकर RCB का हरी जर्सी पहनना एक बेहद ही अच्छा और पर्यावरण हितैशी काम है।
हरी जर्सी में क्यों हारती है RCB ?
पर्यावरण के लिए तो हर साल RCB जर्सी पहनती है लेकिन ये काम खुद RCB के लिए शुभ साबित नहीं हो रहा।
2011 से RCB 13 बार हरी जर्सी में मैदान पर उतरी है जिसमें से RCB तो सिर्फ 4 बार ही जीती है लेकिन उनकी विरोधी टीमें 8 बार जीती हैं। इसके अलावा 2015 में दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला तो बेनतीजा रहा था। इसके अलावा 2022 में मुंबई इंडियंस और 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ RCB के कप्तान विराट कोहली खुद पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं यानी 2 साल लगातार 2 बार हरी जर्सी में गोल्डव डक।
खैर बात करें IPL 2023 के मैच नंबर 32 की तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर के बीच ये मुकाबला RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वमी स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर RR के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली ही गेंद पर विराट कोहली के आउट होने के बावजूद, फाफ डू प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल की शानदार अर्धशतकीय पारीयों की बदौलत RCB ने 20 ओवरों में 189 रन बोर्ड पर लगा दिए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में सिर्फ 182 रन ही बना पाए और RCB ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम किया।