डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 से पहले एक नई जर्सी लांच की है जिसमे पुरानी जर्सी के डिज़ाइन और रंग को बरक़रार रखा गया है लेकिन एक चीज़ जो इस जर्सी को बाकी सबसे अलग बनती है वो है GT के लोगो के ऊपर बना हुआ ये स्टार। इस स्टार का मतलब दुनिया को ये बताना है की गुजरात टाइटंस IPL की ट्रॉफी को अपनी मुट्ठी में करने में सफल हो चुके हैं और वो भी अपने पहले ही साल में। ट्विटर पर फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी नई जर्सी के विभिन्न हिस्सों को दिखाया गया है

टायटंस ने कैप्शन में लिखा “हमारी जर्सी पर एक स्टार होने का गर्व है! बहुत पसंद की जाने वाली जर्सी हमारे जीतने के रवैये को प्रदर्शित करने वाले सुधारों के साथ वापस आ गई है”।
बैंगलोर, दिल्ली और पंजाब से पहले गुजरात की जर्सी पर छपा गोल्डन सितारा
out… जहां एक तरफ़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमें सालों की मेहनत मशक्कत और टीमों के नाम बदलने के बावज़ूद ये ट्रॉफी हासिल करने में असफल रहीं वही गुजरात टाइटंस ने ये मुकाम अपने पहले सीज़न में ही हासिल कर दिखाया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए जी जान लगा देगी। शायद इसलिए टीम ने जर्सी में भी ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है। गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है। आईपीएल सीजन 16 का ये पहला मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।