गुरूवार 23 फरवरी को वुमेंस टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रनों से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

टीम की हार के जितने चर्चे हैं उससे ज्यादा चर्चे कप्तान हरमनप्रीत कौर के रनआउट के हैं क्योंकि उनका रनआउट इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट था। हरमनप्रीत फिफ्टी बना चुकी थीं और मैच को भारत की झोली में ला चुकीं थीं लेकिन जैसे ही वे रनआउट हुईं ये मैच रेत की तरह भारत की मुट्ठी से फिसल गया। बता दें हरमनप्रीत को मैच से पहले तेज बुखार था लेकिन फिर भी उन्होने ना सिर्फ ये अहम मुकाबला खेला बल्कि फिफ्टी बनाकर मैच को लगभग बना ही दिया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बाद वे भावुक हो गईं।
रनआउट के बाद हरमनप्रीत ने कहा –

“इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली नहीं महसूस कर सकती, जेमिमाह के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे। इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे, जिस तरह मैं आउट हुई उससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में अपने निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाकर भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सकी और 5 रनों से ये सेमीफाइनल मुकाबला हार गई।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में अपने निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाकर भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना सकी और 5 रनों से ये सेमीफाइनल मुकाबला हार गई।