Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs AUS 1st T20I: रोहित की एक गलती, और हार गई टीम इंडिया

IND vs AUS 1st T20I: रोहित की एक गलती, और हार गई टीम इंडिया

एशिया कप(Asia cup) में सुपर 4 राउंड में ही बाहर हो जाने के बाद, 20 सितंबर को भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया लेकिन 4 बॉल पहले ही मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत लिया।

208 रन बनाने के बाद भी भारत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ही हरा दिया तो आगामी T20 World Cup में हम क्या ही उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि वहां तो Pitches भी ऑस्ट्रेलिया की होंगी। वैसे ऐसा पहली बार हुआ है जब T20I में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 200+ का टारगेट चेस किया हो।

Picture Source – BCCI ( Twitter)

फिलहाल मैच के हाल की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच(Aron finch) ने गेंदबाजी  का फैसला किया

भारत की तरफ से पारी की शुरूआत की केएल राहुल(KL Rahul) और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने, रोहित पहले शॉट से ही गड़बड़ाए से लग रहे थे और 9 रन बनाकर वापस लौट गए, राहुल के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ ही रहे थे तो अपनी आम-बान और शान बचाने के लिए उन्होने पूरा जोर लगाया और 35 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को एकदम धांसू स्टार्ट दिया।

रोहित के आउट होते ही अभी-अभी फॉर्म में वापस आए विराट कोहली(Virat kohli) ने जिम्मा संभाला लेकिन शायद कोहली अकेले आ गए फॉर्म को ड्रेसिंग रूम में ही भूल आए और 2 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्यकुमार यादव(Suryakumar yadav) आए और अपने अतरंगी अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को ऐसे कूटा जैसे चाय के लिए अदरक को कूटा जाता है। मात्र 25 गेंदों में 46 रन बनाकर सूर्यकुमार की पारी भी खतम टाटा बॉय-बॉय हो गई।

फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक(Dinesh karthik) थे लेकिन उनसे पहले कुंग फू पांड्या यानी हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) ने मोहाली के मैदान पर माहौल ही बना दिया, इन्होने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुन-चुनकर अदरक वाली कुटाई का स्वाद चखाया।

Picture Source – BCCI ( Twitter)

 कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए और मेरी तरह सभी को लग रहा होगी कि अब तो जीत पक्की, लेकिन फिर आता है मैच में ट्विस्ट

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने आए कैमरॉन ग्रीन(Cameron Green) ने अदरक वाली कुटाई का फॉर्मूला शायद पांड्या के बैग से चुरा लिया और उन्होने भी चुन-चुनकर भारतीय गेंदबाजों को कूट डाला, ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन बनाए और आखिरकार बाप्पू यानी अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया।

इसके बाद स्टीव स्मिथ(Steve Smith) भी 35 रन बना गए, ग्लैन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) आए और 1 रन बनाकर चले गए मतलब RCB वालों का शायद दिन नहीं था।

मैच को खत्म किया मैथ्टू वेड(Matthew Wade) की 21 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी ने।

भारत की तरफ से केवल केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने ही बल्की भुवनेशवर कुमार(Bhuvaneshwar kumar) ने भी फिफ्टी लगा डाली लेकिन बल्ले से नहीं गेंद से। अपने 4 ओवरों में भूवी ने विकेट तो नहीं लिया लेकिन 13 को भाव से 52 रन जरूर खाए।

भूवी को अकेला देख हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने भी उन्हें कंपनी दी और 12.20 के भाव से 4 ओवरों में 49 रन खा लिए, मगर विकेट के मामले में इनका भी जग सूना रहा।

Picture Source – BCCI ( Twitter)

कहते हैं कि गलतियों से सीख लेनी चाहिए लेकिन शायद रोहित शर्मा ऐसा नहीं मानते क्योंकि  रोहित शर्मा ने एशिया कप वाली उसी गलती को फिर से दोहराया जिसने भारत को बाहर का रास्ता दिखाया था। गलती थी भुवनेश्वर कुमार से 19 वां ओवर करवाना, अगर मछली को जबरदस्ती पेड़ पर चढने को बोलोगे तो रोहित भइया वो तो मरेगी ही ना, आप भूवी को जबरदस्ती डेथ गेंदबाज बनाने में क्यों लगे हैं, जब आपकी इसी जिद की वजह से हम एशिया कप से बाहर हुए थे तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 208 रन बनाने के बाद भी आपने अपनी वही गलती क्यों दोहराई, ये बात हमारी तो समझ से परे है बाकी इसपर आपकी क्या राय है हमें Comment करके जरूर बताएं।

Exit mobile version