25 सितंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का तीसरा, आखरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया इस मैच को 6 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की रातों रात इंटरनेट पर रन मशीन विराट कोहली(Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की जुगलबंदी के चर्चे होने लगे।
खैर चर्चे तो होने ही थे क्योंकि इस अहम मैच में विराट कोहली(Virat kohli) ने 48 गेंदों में 63 और सूर्या ने 36 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की टी की धुलाई कर दी, ये धुलाई इतनी कड़क थी कि इसके आगे पहले मैच में की गई हार्दिक पांड्या की अदरक वाली कुटाई भी फीकी नजर आने लगी।
सूर्यकुमार यादव तो लगातार फॉर्म में ही हैं लेकिन ऐशिया कप में शतक के साथ वापसी करने वाले किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिये के खिलाप पहले दोनों मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, पहले मैच में 2 और दूसरे मैच में 11 रन बनाकर कोहली आउट क्या हो गए, सोशल मीडिया पर बैठे ट्रोलर्स में फिर से खलबली मचले लगी और कोहली को लेकर फिर से वे मीम्स बनाने लगे लेकिन उन्हें क्या पता था कि किंग कोहली तीसरे मैच में सारा हिसाब किताब चुक्ता ही कर लेंगें। दो पारियों में बल्ला खामोश होने पर कोहली को ट्रोल करने वाले ये वही लोग हैं जो बल्ला चलते ही Form is temporary, class is permanent का मंत्र पढने लगते हैं।
खैर विराट कोहली की दमदार पारी ने टीम को टीम को मैच जरूर जिताया लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी में पेट्रोल भर देने सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को इस कदर फेंटा है कि लगता है अभी तक बेचारों के सिर में दर्द हो रहा होगा।
मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम ने 20 ओवरों मेें 186 रन बोर्ड पर लगा दिए, हर्षल पटेल(Harshal Patel) ने डेथ में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन रोहित की भूवी को डेथ बॉलर बनाने की जिद अभी भी ज्यों की त्यों है, भूवी से डेथ में गेंदबाजी करवाई गई और जैसी उम्मीद थी, भुवनेश्वर कुमार(Bhuvnehswar kumar) ने रन भी दिल खोलकर लुटाए।
जसप्रीत बुमराह(Jasprit bumrah) ने शानदार वापसी की और अर्धशतक जड़ दिया, जी हां बुमराह ने फिफ्टी तो बनाई लेकिन गेंद से।
अपने 4 ओवरों में बुमराह ने 50 रन दिए और विकेट एक भी नहीं चकटा पाए।’
गेंदबाजी में बुमराह और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की लेकिन कुछ भी हो ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में बोर्ड
पर 186 रन लगा चुकी थी और अब बारी थी भारतीय बल्लेबाजों को चार्ज लेने की लेकिन भारतीय ओपनिंग इतने सस्ते में निपट गई जितने सस्ते में सरोजिनी का माल निपट जाता है।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल(KL Rahul) 1 रन बनाकर आउट हो गए, और पिछले मैच केे हीरो कप्तान रोहित का भी शायद दिन नहीं था, वो भी सिर्फ 17 रन ही बना पाए।
राहुल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर आए और आते ही ऑस्ट्रेलिया पर जमकर बरसने लगे, रोहित आउट हुए तो सूर्या आए और सूर्या भी शायद डगआउट से ही सैट होकर आए थे।
दोनों की कमाल की पार्टनरशिप ने मैच को भारत की तरफ पूरी तरह मोड़ दिया था फिर उसके बाद बची खुची कसक हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) ने पूरी कर दी, हार्दिक ने आते ही अपनी खास अदरक वाली कुटाई शुरू कर दी और सिर्फ 16 गेंदों में 25 रन की छोटी पर असरदार पारी खेलकर भारत को जीताई।
दिनेश कार्तिक द फिनिशर भारत की वो तलवार हो चुकी है जो जंग में सिर्फ विरोधी को दिखाने के काम आती है क्योंकि उनसे पहले तो पांड्या ही सारा खेल खत्म कर देते हैं।
खैर ये तो रही तीसरे T20I की बात, ऑस्ट्रलिया को इज्जत के साथ हराकर वापस भेज दिया गया है अब बारी है साउथ अफ्रीका की, 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज खेली जानी है और T20 वर्ल्ड कप से पहले ये भारत की आखरी सीरीज है तो हार का तो सवाल ही नहीं बनता।