14 दिसंबर से शुरू हुए भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को चारो खाने चित्त कर दिया। मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहली परी में भारतीय टीम 133.5 ओवर खेलकर 404 रन बनाकर ऑल आउट हुई। जिसमें श्रेयस अय्यर के 86, चेतेश्वर पुजारा के 90 और रवि अश्विन के शानदार 58 रन शामिल थे। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 4-4 विकेट लिए इसके अलावा इबादत हुसैन और खालिद अहमद को 1-1 विकेट मिला।

जब बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरा तो सबसे पहले उमेश यादव ने नजमुल हुसैन को 0 पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की शुरूआत ही खराब रही इसके बाद कुलदीप यादब और मोहम्मद सिराज ने मिलकर बांग्लादेश को पहली पारी में नथमस्तक कर दिया, बता दें पहली पारी में बांग्लादेश की टीम मैच के दूसरे दिन केवल 138 रन ही बना पाई लेकिन सिर्फ 138 रनों तक पहुंचने में बांग्लादेश के 8 विकेट गिर गए, कुलदीप यादव ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके वहीं उमेश ने एक विकेट लिया। बांग्लादेश की टीम कितनी बुरी तरह ढह गई इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बांग्लादेश का कोई एक बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
अब कल यानी तीसरे दिन के खेल की शुरूआत मे ही भारतीय टीम बांग्लादेश को ऑल आउट करने का प्रयास करेंगी औप फिर दूसरी पारी में भारतीय टीम एक बड़ी बढत हासिल करके पहले टेस्ट में अपनी जीत को पुख्ता कर लेगी।