भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश में है जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इस टूर का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा, ODI सीरीज के पहले मैच से एक दिन पहले भारतीय खेमे से एक बुरी खबर आ रही है और टीम को एक बड़ा झटका लगा है, बता दें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और BCCI ने उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है।
बता दें पिछले महीने टी20 विश्व कप के बाद एक प्रेक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद शमी के कंधे में खिंचाव आ गया जिस कारण वे अस्पताल में भी भर्ती हुए हैं।
चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी ने एक ट्वीट किया जिसकी तस्वीरों में वे अस्पताल में लेटे नजर आ रहे हैं, इस ट्वीट में उन्होने लिखा
“चोट, सामान्य तौर पर, आपको हर पल की सराहना करना सिखाती है। मुझे अपने पूरे करियर में चोटों का हिस्सा मिला है। यह विनम्र है। यह आपको परिप्रेक्ष्य देता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने उस चोट से सीखा है और और भी मजबूत होकर वापस आया हूं”
शमी की जगह उमरान को मिला मौका
हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे टीम में मोहम्मद शमी की जगह मौका दिया गया है, बता दें उमरान अपने डेब्यू मैच में ही 153.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर डेब्यू में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने थे। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से हारी थी और उमरान मलिक ने नाम 3 विकेट रहे थे।
शमी ने बढाई टीम इंडिया की मुसीबत
चोटिल खिलाड़ियों के कारण पिछले कछ समय से लगातार भारतीय टीम की गेंदबाजी का स्तर गिरा हुआ नजर आ रहा है, एक तरफ बुमराह की चोट के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारत को हार झेलनी पड़ी, इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा की चोट का खामियाजा भी टीम इंडिया लगातार उठा रही है।
जड़ेजा और बुमराह अभी भी टीम में नहीं है ऐसे में अब मोहम्मद शमी का चोटिल हो जाना टीम के लिए और भी मुसीबत पैदा कर सकता है क्योंकि जगजाहिर है कि शमी वनडे और टेस्ट के कितने सफल और शानदार गेंदबाज हैं। शमी ने अपने वनडे करियर में 82 मैचों में 151 विकेट लिए हैं इसके अलावा टेस्ट में उन्होने 60 मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 216 विकेट चटकाए हैं।
एक तरफ शमी वनडे सीरीज से तो पूरी तरह बाहर हो ही गए हैं, वहीं दूसरी तरफ वनडे सीरीज के बाद 14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, शमी भारतीय टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे मगर BCCI ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वे टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि माना ये जा रहा है कि शमी टेस्ट सीरीज में भी उपलब्ध नहीं होंगे।
बांग्लादेश भी झेल रहा है चोट का नुकसान
वनडे सीरीज से पहले शमी तो चेटिल होकर भारतीय टीम से बाहर हुए ही लेकिन उससे पहले बांग्लादेश के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई थी जब बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। तमीम बुधवार को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद गुरुवार को पीठ की बीमारी के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए थे।
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर ,उमरान मलिक, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
भारत के बांगल्देश दौरे का पूरा शेड्यूल –
पहला वनडे – 4 दिसंबर – ढाका
दूसरा वनडे – 7 दिसंबर – ढाका
तीसरे वनडे – 10 दिसंबर – ढाका
पहला टेस्ट – 14 -18 दिसंबर – ढाका
दूसरा टेस्ट – 22-26 दिसंबर – चटगांव